क्रिकेट

IND vs ENG 1st Test: केएल राहुल-यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी का हेडिंग्ले में कमाल, टूटा यह रिकॉर्ड

IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 151 गेंदों में 91 रन की साझेदारी की।

2 min read
Jun 20, 2025
Yashavi Jaiswal (Photo Credit- BCCI)

IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों की शानदार बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लीड्स के हेडिंग्ल में 2012 के बाद पहली बार कोई मेहमान ओपनिंग जोड़ी टेस्ट के पहले 20 ओवर तक टिकी रही।

इंग्लैंड से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 151 गेंदों में 91 रन की साझेदारी की। यह हेडिंग्ले में किसी भी भारतीय ओपनिंग जोड़ी की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले इस मैदान पर भारत की ओर से 86 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड था, जिसे दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत की जोड़ी 1986 में बनाया था।

केएल राहुल अपने 18वें टेस्ट अर्द्धशतक से चूके

ओपनर केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने बेहद संतुलित रख अपनाया। दोनों ने खराब गेंदों का इंतजार किया और अच्छी गेंदों को सम्मान दिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हो पाई थी कि केएल राहुल ब्रायडन कार्स की ऑफ स्टंप्स के बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ बैठे, नतीजन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े जो रूट के हाथों में समा गई। केएल राहुल 78 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 42 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के दौरान केएल राहुल ने 8 चौके लगाए।

इतना ही नहीं यह यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच दूसरी 50+ रन की ओपनिंग साझेदारी है, इससे पहले उन्होंने 2014 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 201 रन की साझेदारी की थी।

Also Read
View All

अगली खबर