11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी ब्लैक आर्मबैंड बांध मैदान पर उतरे, जानें पूरा मामला

IND vs ENG 1st Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज का पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ल में खेला जा रहा है।

IND vs ENG
IND vs ENG (Photo Credit - BCCI)

IND vs ENG 1st Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज का पहला टेस्ट भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश पीड़ितों की याद में एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी, साथ ही ब्लैक ऑर्म बैंड पहन मैदान पर खेलने उतरे।

इससे पहले भी भारतीय खिलाड़ियों ने 13 जून को खेले गए इंट्रा स्क्वाड मैच से पहले एक मिनट का मौन रखा था और ब्लैकआर्म बैंड पहनकर खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे। 12 जून को एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में टॉस जीता, भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया

यह भी पढ़ें- कभी महिला सहकर्मी को आपत्तिजनक फोटो भेजने के चलते हुए थे सस्पेंड, अब इस दिग्गज को ऑस्ट्रेलिया ने बनाया हेड कोच

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में केवल एक शख्स जीवित बचा था। मेडिकल कॉलेज कॉम्प्लेक्स प्लेन क्रैश होने की वजह से हादसे में मरने वालों की संख्या 265 तक पहुंच गई थी। एयरलाइन्स के मुताबिक, प्लेन में 69 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली एक कनाडियन और 12 क्रू मेंबर समेत कुल 230 यात्री सवार थे।

साई सुदर्शन को 317वां टेस्ट कैप..

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का नाम दिया गया है। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग की भूमिका में हैं। तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन दिखाई देंगे। साई सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू हुआ है। आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप विजेता से टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी।

साई सुदर्शन नंबर तीन पर बैटिंग करेंगे। कप्तान शुभमन गिल नंबर चार पर होंगे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नंबर होगा। निचले मध्यक्रम पर करुण नायर अहम होंगे, जो लंबे समय बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर रहे हैं।

टीम इंडिया इस मैच में तीन मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय की मुख्य पेस तिकड़ी है। शार्दुल ठाकुर चौथे पेसर की भूमिका निभाएंगे, जो निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। भारत के पास गहरा बल्लेबाजी क्रम है।

यह भी पढ़ें- 93 सालों के इतिहास में सिर्फ इन 3 कप्तानों ने भारत को इंग्लैंड में जिताई है टेस्ट सीरीज, धोनी-कोहली भी रहे फ्लॉप

भारत ने इस मैच में एकमात्र स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा को टीम में जगह दी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के संन्यास के बाद रवींद्र जडेजा का अनुभव टीम इंडिया के लिए अहम होगा। जडेजा एक स्पिन ऑलराउंडर भी हैं।