IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहला मुकाबला में ओपनर यशस्वी जायसवाल के बाद कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक ठोका अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ी ली है।
IND vs ENG 1st Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। शुक्रवार को ओपनर यशस्वी जायसवाल के बाद कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक ठोका अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ी ली है। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दौरान बतौर डेब्यू कप्तान के तौर पर शतक बनाने वाले चौथे भारतीय टेस्ट बल्लेबाज बन गए। इस तरह नवनियुक्त भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपना नाम विजय हजारे, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विराट कोहली के साथ विशिष्ट सूची में दर्ज करा लिया है।
25 वर्षीय शुभमन गिल का छठा टेस्ट शतक है और एशिया के बाहर उनका पहला शतक था। उन्होंने 7 टेस्ट अर्द्धशतक भी लगाए हैं। महाद्वीप के बाहर उनका पिछला सर्वोच्च स्कोर 2021 में ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 91 रन था।
विजय हजारे के नाम कप्तान के रूप में डेब्यू करते हुए किसी भारतीय की ओर से सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड है। विजय हजारे ने 1951 में दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 164 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली ने 2014 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान के रूप में अपने पहले मैच की दोनों पारियों में शतक ठोके थे। इसके अलावा सुनील गावस्कर ने बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1976 में 116 रन की पारी खेली थी।
164* विजय हजारे vs इंग्लैंड, दिल्ली 1951
116 सुनील गावस्कर vs न्यूजीलैंड, ऑकलैंड 1976
115 विराट कोहली बनाम vs एडिलेड 2014
118* शुभमन गिल vs इंग्लैंड, हेडिंग्ले 2025