क्रिकेट

IND vs ENG 2nd Test Pitch Report: एजबेस्टन में बरसेंगे रन या लगेगी विकेटों की झड़ी, जानें पिच के साथ मौसम का हाल

IND vs ENG 2nd Test Pitch Report: लीड्स टेस्‍ट में हार के बाद सीरीज में 0-1 से पिछली टीम इंडिया एजबेस्‍टन में वापसी के इरादे से उतरेगी। ऐसे मुकाबला कड़ा होने की उम्‍मीद है। आइये आपको बताते हैं कि मैच के दौरान पिच के हाल के साथ मौसम कैसा रहेगा?

2 min read
Jul 01, 2025
IND vs ENG 2nd Test Pitch Report: एजबेस्‍टन क्रिकेट ग्राउंड। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/legsidelizzy)

IND vs ENG 2nd Test Edgbaston Pitch Report: लीड्स टेस्‍ट में हार के बाद पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ी शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया एजबेस्‍टन में इंग्‍लैंस के खिलाफ वापसी के इरादे से उतरेगी। भले ही इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड अच्‍छा नहीं है, लेकिन भारतीय टीम उन कड़वी यादों को भुलाकर जीत दर्ज करना चाहेगी। इस मैच से पहले इंग्‍लैंड ने हमेशा की तरह अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन भारत ने अभी अपने पत्‍ते नहीं खोले हैं। आइये इस अहम मैच से पहले एजबेस्‍टन की पिच का हाल आपको बताते हैं। साथ ही ये भी जानते हैं कि मैच के दौरान मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

एजबेस्‍टन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट

एजबेस्‍टन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। जैसा कि इंग्‍लैंड में हमेशा देखा जाता है। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए तेज गेंदबाजों के सीम मूवमेंट को संभालना मुश्किल हो सकता है। ड्यूक्स गेंद के इधर-उधर का किनारा ले सकती है, जिससे शुरुआती विकेट जल्‍दी गिरने की संभावना बढ़ सकती है, खासतौर से अगर मैदान के ऊपर बादल छाए रहते हैं। 

5वें दिन स्पिनरों को मिलेगी मदद

मैच के तीसरे और चौथे दिन बल्लेबाजी की स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है। अगर धूप निकलती है तो पिच पर समान उछाल देखने को मिलेगा, जिसके चलते बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होगी। वहीं, मैच के 5वें दिन तक सतह खराब होने पर स्पिनर खेल में आ सकते हैं। दरारें और खुरदरे पैचों के चलते अस्थिर उछाल और टर्न देखने को मिल सकता है।

बर्मिंघम के मौसम का हाल

2 से 5 जुलाई तक बर्मिंघम के मौसम ज्‍यादा खराब नहीं रहने वाला है। बीबीसी वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, दो जुलाई को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे) मैच की शुरुआत से पहले बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके बाद मौसम साफ और सुहाना बने रहने के आसार हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस पूरे मैच का लुत्‍फ उठा सकेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर