IND vs ENG 4th Test: भारतीय टीम करीब 12 साल बाद ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेलने जा रही है। इस बार भारतीय टीम की कमान युवा कप्तान के हाथों में है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच जीत चुका है। इस लिहाज से भारतीय फैंस को 25 वर्षीय खिलाड़ी से खासा उम्मीदें हैं।
IND vs ENG 4th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। यहां 89 वर्षों के टेस्ट इतिहास में भारतीय क्रिकेट टीम ने कभी भी जीत दर्ज नहीं की है। 1936 से लेकर अब तक भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 5 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। ऐसे में यहां इंग्लैंड से होने वाले आगामी टेस्ट मैच को लेकर शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम पर सभी की निगाहें टिक गई हैं।
इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि भारत के पास एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच को जीतने का अच्छा मौका है, बशर्ते वे बेसिक्स पर ध्यान केंद्रित करें और ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच की मजबूती का अपने फायदे के लिए उपयोग करें।
बातचीत में मोंटी पनेसर ने बताया कि पांच दिनों तक पिच कैसी रहेगी और हर किसी के लिए कुछ न कुछ होगा। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भारत के पास अगले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का अच्छा मौका है। पिच में सब कुछ होगा, लेकिन बात है तो उसे कैसे आजमाया जाए और अगर वे ऐसा कर पाते हैं, तो उनके जीतने की अच्छी संभावना है।"
उन्होंने आगे कहा, "यह बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अच्छा विकेट होगा, जिसमें स्पिनरों को बाद में कुछ मदद मिलेगी। इसमें सभी के लिए हर तरह की संभावना होगी। अगर आप खराब गेंदबाजी करेंगे, तो आपको सजा मिलेगी। बल्लेबाजी करते समय गति और उछाल दोनों मिलेंगे, यह अब तक की सीरीज की सबसे तेज पिच होगी। गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और बल्लेबाज ढीले शॉट खेलकर बच नहीं पाएंगे।"
बता दें कि मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट मैच खेले हैं। ओल्ड ट्रैफर्ड उनके लिए कोई अजनबी ग्राउंड नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने इस जगह पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया था। उन्होंने यहां 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में कुल 187 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे।