IND vs ENG, 4th Test: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम को ऋषभ पंत के तौर पर बड़ा झटका लगा है।
IND vs ENG, 4th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम को ऋषभ पंत के तौर पर बड़ा झटका लगा है। दरअसल, अंगुली की चोट की वजह से लॉर्ड्स टेस्ट मैच में विकेट-कीपिंग नहीं कर पाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत अब मैनचेस्टर टेस्ट मैच में चोटिल हो गए हैं। उन्होंने 64वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद को रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधे उनके पैर में लगी। इस पर ऋषभ पंत कराहते हुए मैदान पर ही गिर पड़े। उधर इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू की अपील करते हुए रिव्यू लेने का फैसला किया। ऋषभ पंत एलबीडब्ल्यू आउट होने से तो बच गए, लेकिन उन्हें पैर में गंभीर चोट लगी है।
ऋषभ पंत को चोटिल होने पर मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंची। पहली बार ऐसा लगा कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन जब उनका जूता उतारा गया तो पता चला कि उनके पैर में सूजन आ गई है और खून भी निकल रहा है। ऋषभ पंत को खड़े होने में भी दिक्कत हो रही थी, ऐसे में मिनी एंबुलेंस मैदान पर बुलाई गई और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। ऋषभ पंत ने रिटायर हर्ट होने से पहले साई सुदर्शन संग 112 गेंदों में 72 रन की साझेदारी की।
ऋषभ पंत की चोट से भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि चोट के चलते नीतीश कुमार रेड्डी जहां सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं अर्शदीप भी चोट की वजह से से इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से बाहर चल रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत ने पहले दिन पहली पारी में स्टंप्स तक 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे। स्टंप्स के समय भारत की ओर से क्रीज पर शार्दुल ठाकुर नाबाद 19 रन और रवींद्र जडेजा नाबाद 19 रन टिके हुए थे। भारत की तरफ से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 58 रन, केएल राहुल 46 रन, साई सुदर्शन 61 रन और कप्तान शुभमन गिल 12 रन बनाकर आउट हुए।