क्रिकेट

IND vs ENG चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान, सिर्फ एक बदलाव के साथ उतरेगी इंग्लैंड, बुमराह का भी खेलना कन्फर्म

ENG vs IND 4th Test: मैनचेस्टर में खेले जाने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टीम में 8 साल बाद लियाम डॉसन की एंट्री हुई है।

2 min read
Jul 21, 2025
Shoaib Bashir ruled out: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने का जश्‍न मनाती इंग्‍लैंड की टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को 8 साल बाद अचानक उस खिलाड़ी की याद आई, जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार तो लगाया ही है साथ ही गेंद से भी कमाल किया है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टीम में लियाम डॉसन को शामिल किया है, जो 2017 से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे। उनकी जगह लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल होने वाले शोएब बशीर बाहर हुए हैं।

दूसरी ओर भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, चोटिल अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। नितीश रेड्डी पहले टेस्ट में नहीं खेले थे, लेकिन दूसरे और तीसरे टेस्ट में उन्हें मौका मिला। उनका बर्मिंघम में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हालांकि, उन्होंने लॉर्ड्स में बल्ले के साथ गेंद से योगदान दिया। नितीश रेड्डी की गैरमौजूदगी में शार्दुल ठाकुर पहला टेस्ट खेले थे। अब नितीश रेड्डी शेष सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में शार्दुल ठाकुर के लिए रास्ता खुल सकता है।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG, 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होंगे 3 बदलाव? हरभजन सिंह ने बताया किसे मिलेगा मौका

दूसरी ओर, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने कहा, "बेकेनहैम में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय अर्शदीप के बाएं अंगूठे में चोट लग गई। बीसीसीआई की मेडिकल टीम स्थिति पर नजर रख रही है।" अर्शदीप की कमी को पूरा करने के लिए, चयन समिति ने हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है। कंबोज मैनचेस्टर में टीम से जुड़ गए हैं।

बुमराह खेलेंगे चौथा टेस्ट

23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट शुरू होगा, जिससे पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप भी चोटिल हैं। इससे जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि इस तेज गेंदबाज के आखिरी दो टेस्ट मैचों में से केवल एक ही खेलने की उम्मीद है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले और तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के बाद बुमराह को आठ दिनों का ब्रेक मिला है। मैनचेस्टर में उनके खेलने की खबर भी कन्फर्म हो गई है।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG 4th Test: मोहम्मद सिराज ने सुनाई खुशखबरी, 217 विकेट लेने वाला गेंदबाज खेलेगा मैनचेस्टर टेस्ट मैच

Also Read
View All

अगली खबर