IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 जुलाई तक लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 जुलाई तक लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। नियमित कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला नहीं खेलेंगे। उनकी अनुपस्थिति में ओली पोप इंग्लैंड टीम की कमान संभालेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने बयान में कहा, "दाएं कंधे की चोट के कारण कप्तान बेन स्टोक्स अनुपलब्ध हैं। स्पिनर लियाम डॉसन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्से भी नहीं खेलेंगे।''
इंग्लैंड ने जैकब बेथेल को टीम में शामिल किया है, जो नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे। नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जोश टंग के साथ सरे के गेंदबाज गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन टीम में शामिल किए गए हैं।
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेट-कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड मेहमान भारत पर 2-1 की बढ़त बनाए हुए। दोनों टीमों के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा था। ऐसे में दोनों टीमों के लिए 5वां और आखिरी मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण बना हुआ है। इंग्लैंड की नजर जहां सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी, वहीं शुभमन गिल की कप्तानी में भारत बराबरी के इरादे से मैदान पर उतरेगा।