
Mitchell Owen (Photo Credit - IANS)
AUS vs SA: मिशेल ओवेन को अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम में पहली बार शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया डार्विन, केर्न्स और मकाय में तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा। मिशेल ओवेन वनडे और टी20, दोनों ही टीमों में शामिल हैं। ओवेन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी 5 T-20 मैच खेले और 192.31 के स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए। अब वह अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले T-20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने की दौड़ में हैं।
ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड दोनों सीमित ओवरों की टीमों में वापसी कर चुके हैं। मैथ्यू शॉर्ट मामूली साइड स्ट्रेन से उबरकर टीम में शामिल हैं। पैट कमिंस की अनुपस्थिति में मिचेल मार्श वनडे टीम के कप्तान होंगे। इस टीम में कैमरून ग्रीन, जेवियर बार्टलेट और लांस मॉरिस भी शामिल हैं।
मॉरिस पिछले साल नवंबर में पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से पिछला मैच खेले थे, जिसके बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर रहे हैं। सीन एबॉट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर संघा, कूपर कोनोली और आरोन हार्डी वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं।
इसके अलावा, T-20 टीम में फ्रेजर-मैकगर्क, हार्डी, कोनोली और जेवियर बार्टलेट का चयन नहीं किया गया। पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह समर सीजन की तैयारी की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें पांच मैचों की एशेज सीरीज भी शामिल है।
टी20 विश्व कप की ओर बढ़ते हुए ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया। इससे पहले उसने मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। ऑस्ट्रेलियाई खेमा इस वक्त शानदार फॉर्म में है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम से फैंस को ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम- मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जांपा।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम- मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जांपा।
Updated on:
30 Jul 2025 06:59 pm
Published on:
30 Jul 2025 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
