10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता नाइट राइडर्स में बड़ा बदलाव, चैंपियन बनाने वाले दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ

Chandrakant Pandit: चंद्रकांत पंडित की विदाई पर फ्रेंचाइज़ी ने जताया आभार जताया है। उनकी कोचिंग में 2024 में KKR ने IPL खिताब जीता था।

less than 1 minute read
Google source verification
Chandrakant Pandit

Chandrakant Pandit (Photo Credit- IANS)

Chandrakant Pandit: इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian Premier League) की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) से नाता तोड़ लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मंगलवार को इसी घोषणा की। यह कदम पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खराब प्रदर्शन के बाद लिया गया, जहां टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर रही थी।

KKR ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मिस्टर चंद्रकांत पंडित ने नए अवसरों की तलाश करने का निर्णया लिया है। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के रूप में जारी नहीं रहेंगे। हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं, जिसमें 2024 में KKR को टाटा IPL चैंपियनशिप में नेतृत्व करना और एक मज़बूत, लचीली टीम बनाने में मदद करना शामिल है। उनके नेतृत्व और अनुशासन ने टीम पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है।

अपनी कोचिंग में मध्य प्रदेश को पहली बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाने के बाद वह 2022 में IPL की फ्रेंचाइजी टीम KKR से जुड़े। उन्होंने तीन सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी सेवाएं दी। इस दौरान 2024 में उन्होंने KKR को आईपीएल चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

चंद्रकांत पंडित के कार्यकाल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) ने तीन सीजन में 42 मैचों में से 22 जीते, जबकि 18 हारे और दो में कोई नतीजा नहीं निकला। उन्हें फ्रेंचाइजी का पहला भारतीय मुख्य कोच भी बनाया। उन्होंने गेंदबाजी कोच भरत अरुण और सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ एक सहायता टीम बनाई थी।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग