क्रिकेट

शेरों वाला जिगरा दिखाया..उदाहरण पेश किया, जानिए इंग्लैंड पर टीम इंडिया की जीत पर पूर्व क्रिकेटरों ने क्या कहा

IND vs ENG 5th Test:भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में छह रन के से जीत दर्ज की, जिसके साथ सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई।

2 min read
Aug 04, 2025
London: Indian players and support staff pose for photos after winning the fifth Test cricket match and levelling the series 2-2 against England at The Oval in London on Monday, August 4, 2025. (Photo: IANS)

IND vs ENG 5th Test: टीम इंडिया ने इंग्लैंड से केनिंग्टन ओवल में गए आखिरी टेस्ट मैच को 6 रन से जीता । इसी के साथ भारत ने पांच मुकाबलों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की। पूर्व भारतीय क्रिकेटर इस जीत से बेहद खुश नजर आए।टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर तारीफ करते हुए नहीं थक रहे। आइए जानते हैं टीम इंडिया की तारीफ में किसने क्या कहा...

सौरव गांगुली ने कहा, "जब चौथे दिन का खेल खत्म हुआ, तो मेरे दिमाग में यही था कि भारत ही जीतेगा। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने जिस तरह गेंदबाजी की, वो शानदार थी। भारतीय टीम में काफी टैलेंट है। यह युवा टीम शानदार है।"

ये भी पढ़ें

इंग्लैंड के खिलाफ हमारी यह रणनीति सफल रही..खुश हूं, टेस्ट सीरीज बराबरी पर बोले कप्तान शुभमन गिल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा, "अगर जायसवाल शतक नहीं जड़ते, तो स्कोरबोर्ड पर डिफेंड करने के लिए रन नहीं होते। वह अग्रेसिव बल्लेबाज हैं, लेकिन इस पारी में शांत नजर आए। इस जीत का श्रेय जायसवाल को भी जाता हैं। उनके शतक की वजह से ही टीम इतने स्कोर तक पहुंच पाई। यह बल्लेबाजी के लिहाज से सबसे मुश्किल पिच थी।"

कैफ ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ में कहा, "उन्होंने शेरों वाला जिगरा दिखाया है। उन्होंने बताया कि वह थकेंगे नहीं। उन्होंने एक छोर पकड़ा और लगातार गेंदबाजी करते गए। सिराज ने युवाओं के लिए उदाहरण पेश किया है।" कैफ ने गिल की तारीफ करते हुए कहा, "शुभमन गिल बतौर कप्तान बहुत जल्दी सीख रहे हैं। उन्हें बराबरी के लिए यह टेस्ट जीतना ही था। इस मैच में वह बेहद शांत थे।"

पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने 5वें टेस्ट मैच में भारत की जीत पर कहा, "मुझे बहुत खुशी है। मोहम्मद सिराज ने कपिल देव की याद दिला दी। शुभमन गिल ने इतनी परिपक्व कप्तानी की है, ऐसा लगा ही नहीं कि वो पहली बार कप्तानी कर रहा है। इसका श्रेय शुभमन गिल के पिता को जाता है, युवराज सिंह को जाता है।"

'भारत रत्न' सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, '' टेस्ट क्रिकेट रोंगटे खड़े करने वाला। सीरीज 2-2, प्रदर्शन दस में से दस। भारतीय क्रिकेट के महानायकों क्या शानदार जीत''। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पोस्ट किया, ''वाह.. पहले मैंने ऐसा कभी नहीं देखा…एक अविश्वसनीय सीरीज''

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, '' भारत ने शानदार खेल दिखाया, क्या सीरीज थी? दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा का शानदार प्रदर्शन, शुभमन गिल को बधाई।

भारतीय टीम के टी-20 कप्तान सूर्य कुमार ने एक्स पर लिखा, ''क्या शानदार प्रदर्शन। टीम को इस तरह जूझारू प्रदर्शन करते और आखिर तक लड़ते देखकर अच्छा लगा''

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ करते हुए कहा, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया। आपका रवैया और शांतचित्त होकर खेलना शानदार था, सबकुछ परफेक्ट था। शुभमन गिल आपकी कप्तानी शानदार थी, और अभी और भी बहुत कुछ करना बाकी है। मजा आ गया देख के। तुम पर गर्व है।

ये भी पढ़ें

हम जानते थे भारत से टेस्ट सीरीज जीतना आसान नहीं.. इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने किया स्वीकार

Also Read
View All

अगली खबर