7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड के खिलाफ हमारी यह रणनीति सफल रही..खुश हूं, टेस्ट सीरीज बराबरी पर बोले कप्तान शुभमन गिल

IND vs ENG 5th Test: भारत ने 'केंनिग्टन ओवल' में खेले गए रोमांचक मुकाबले को 6 रन से अपने नाम किया। पांचवां टेस्ट जीतने के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की।

less than 1 minute read
Google source verification
Team India

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान टीम के साथ ड्रेसिंग रूम लौटते शुभमन गिल (Photo: IANS)

IND vs ENG 5th Test: केनिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत को 6 रन की अविश्वनीय जीत मिली। इसकी भारत ने बदौलत इंग्लैंड से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज 2-2 से बराबरी कर ली। आखिरी टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, 5वें दिन इंग्लैंड को दबाव में रखने की उनकी रणनीति कामयाब रही। उन्होंने कहा, हम हर टेस्ट में चौथे और 5वें दिन बिना यह जाने कि कौन जीतेगा, मैदान पर उतरते थे। यह दिखाता है कि दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मैदान पर उतरी थीं। मैं इस मैच में जीत हांसिल कर बहुत खुश हूं।

शुभमन गिल ने पुरस्कार वितरण के मौके पर कहा, हम पर थोड़ा दबाव था, लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने उस दौर से वापसी की, वह हमारे लिए शानदार था। दबाव आपको वो करने के लिए मजबूर करता है, जो आप करना नहीं चाहते। हम चाहते थे कि वो इसे महसूस करें।

उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए कहा, जब आपके पास मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज हों, तो कप्तानी आसान लगती है। वे गेंद से बात कर रहे थे। वह (मोहम्मद सिराज) एक कप्तान का सपना हैं। हर गेंद, हर स्पैल में उन्होंने पूरी ताकत से टीम के लिए सबकुछ झोंक दिया।

25 वर्षीय भारतीय टेस्ट कप्तान ने आगे कहा, 2-2 से टेस्ट सीरीज में बराबरी यह दर्शाता है कि दोनों टीमें जोश से कितनी भरी हुई थीं। उन्होंने अच्छा खेला। मेरा लक्ष्य इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना था, वहां तक पहुंचना संतोषजनक है। पिछले छह हफ्तों से सीखा, हार कभी नहीं मानते।