क्रिकेट

IND vs ENG 5th Test: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? 5वें टेस्ट मैच से पहले कप्तान शुभमन ने दिया यह हिंट

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 04 अगस्त तक खेला जाएगा।

2 min read
Jul 30, 2025
अभ्‍यास सत्र के दौरान भारतीय टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

IND vs ENG 5th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 04 अगस्त तक खेला जाएगा। एक तरफ जहां इंग्लैंड ने अपने टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं तो दूसरी तरफ भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर अब तक संशय बना हुआ है। ऐसे में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी की दिलचस्पी जसप्रीत बुमराह को लेकर बनी हुई थी।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल से इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेहद नपे-तुले शब्दों में जवाब दिया, ''हम कल (31 जुलाई) इस बारे में निर्णय लेंगे, विकेट पर अच्छी घास है..तो देखते हैं..'' इससे पहले गौतम गंभीर ने भी मैनचेस्टर टेस्ट मैच के बाद टीम चयन के संबंध में कहा, जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। आखिरकार जो भी खेलेगा वो देश के लिए प्रयास करेगा।

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच ने संभाली जिम्मेदारी, IPL में अब बदलेगी टीम की किस्मत!

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में प्रदर्शन

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बेन स्टोक्स के बाद जसप्रीत बुमराह दूसरे सबसे सफलतम गेंदबाज हैं। बेन स्टोक्स ने जहां सीरीज के 4 टेस्ट मैच में 3.06 की इकॉनमी से कुल 17 विकेट चटकाए हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह ने 3 टेस्ट में 3.04 की इकॉनमी से कुल 14 विकेट चटकाए हैं। हालांकि दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में संघर्ष करता नजर आया और महत्वपूर्ण मौकों पर टीम को सफलता दिलाने में नाकाम रहा। मैनचेस्टर में पहले इनिंग में 33 ओवर बॉलिंग की, जोकि एक इनिंग में उनकी सर्वाधिक बॉलिंग है। इस दौरान उन्होंने 103 रन लुटाए और सिर्फ दो विकेट झटकने में कामयाब रहे। इस तरह यह पहली बार रहा जब उन्होंने एक इनिंग में 100 से अधिक रन दिए।

इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह- मोहम्मद सिराज संग एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने सीरीज में अब तक 14-14 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें

साढ़े तीन साल ICC बैन झेला, दो बार लिया संन्यास, अब इस खिलाड़ी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

Also Read
View All

अगली खबर