क्रिकेट

IND vs ENG 5th Test: शुभमन गिल का कमाल, सुनील गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज

IND vs ENG 5th Test: शुभमन गिल किसी भी एक टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

less than 1 minute read
Aug 02, 2025
भारतीय कप्तान शुभमन गिल (File Photo Credit - IANS)

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत 5वां टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कमाल का प्रदर्शन किया है और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच में 75.40 की औसत और 65.56 की स्ट्राइक रेट से कुल 754 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। इस सीरीज में उनका सर्वोच्च स्कोर 269 रन था, जिसे उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट मैच की पहली पारी में बनाया था। इस तरह शुभमन गिल किसी भी एक टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें

दो जीवनदान मिलने के बाद भारतीय बल्लेबाज ने अंग्रेजों का किया बुरा हाल.. तारीफ में रवि शास्त्री ने कही यह बात

वैसे किसी भी एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक बनाने का कीर्तिमान पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के नाम हैं, जिन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज दौरे पर 4 मैच में 154.80 की औसत से कुल 774 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक शामिल हैं।

एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

774 रन- सुनील गावस्कर vs वेस्टइंडीज, 1970-71

754 रन - शुभमन गिल vs इंग्लैंड, 2025

732 रन - सुनील गावस्कर vs वेस्टइंडीज, 1978-79

712 रन, यशस्वी जायसवाल vs इंग्लैंड, 2023-24

692 रन, विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया, 2014-15

ये भी पढ़ें

आकाश दीप ने बल्ले से किया अंग्रेजों का बुरा हाल, नाइट वॉचमैन के रूप में आकर जड़ा अर्द्धशतक

Also Read
View All

अगली खबर