IND vs ENG 1st T20: अर्शदीप सिंह ने युजवेंद्र चहल के 96 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया हैं और वह इस प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
IND vs ENG 1st T20: कोलकाता के ईडन गार्डंस में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, वह T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने इस प्रारूप में युजवेंद्र चहल के 96 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने 61वें T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह रिकॉर्ड स्थापित किया। उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों फिल साल्ट और बेन डकेट को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की।
अर्शदीप सिंह ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था और तब से उन्होंने खुद को इस प्रारूप में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में अपने गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है।
1) अर्शदीप सिंह - 61 मैच में 97* विकेट
1) युजवेंद्र चहल - 80 मैच में 96 विकेट
3) भुवनेश्वर कुमार - 87 मैच में 90 विकेट
4) जसप्रीत बुमराह - 70 मैच में 89 विकेट
5) हार्दिक पंड्या - 109 मैच में 89 विकेट