
Mohammed Shami
India vs England: कोलकाता के ईडन गार्डंस में आज (22 जनवरी 2025) भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम का अगुआई सूर्य कुमार यादव जबकि इंग्लैंड टीम का नेतृत्व जोस बटलर कर रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ जब पहले टी-20 मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग-11 का ऐलान किया गया तब सब सकते में थे। दरअसल, भारतीय प्लेइंग-11 में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम नहीं था। यह तब है जब कोलकाता में होने वाले टी-20 मैच की तैयारियों को लेकर जब भारतीय टीम पहले दिन अभ्यास के लिए उतरी तो शमी ने जम कर घंटे भर से ज्यादा गेंदबाजी की। कुल मिला कर संकेत यह मिल रहे थे कि भारतीय स्पीड स्टार मोहम्मद शमी सीरीज के पहला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
रिपोर्ट की मानें तो मोहम्मद शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं। ऐसे में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर भारतीय टीम प्रबंधन उनको लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। ऐसे में स्पिनर्स की मददगार पिच पर उनकी अनुपस्थिति में अर्शदीप और नीतीश कुमार तेज गेंदबाजी की बागडोर संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं, स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे।
इंग्लैंड- बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट-कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
भारत - अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
Updated on:
22 Jan 2025 07:17 pm
Published on:
22 Jan 2025 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
