क्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड को 142 रन से हरा भारत ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, गुजरात में दूसरी बार हुआ कुछ ऐसा

IND vs ENG 3rd ODI: भारत की यह इंग्लैंड पर दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2008 में इंग्लैंड को राजकोट में 158 रन से हराया था।

less than 1 minute read
Feb 13, 2025

India vs England 3rd ODI Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की। यह क्रिकेट के इतिहास में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इसी के साथ भारत ने सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत 2008 में राजकोट में दर्ज़ की थी। तब भारत ने अंग्रेजों को 158 रनों से हराया था। इसके अलाव भारत ने कार्डिफ में 2014 में 133 रन, कोचीमें 2013 में 127 रन और 2011 में हैदराबाद में 126 रन से जीत दजर की थी।

भारत की इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत

अंतर स्थानवर्ष
158 रनराजकोट2008
142 रनअहमदाबाद2025*
133 रनकार्डिफ2014
127 रनकोच्चि2013
126 रनहैदराबाद2011

मैच की बात करें तो नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर भारत ने पहले खेलते हुये 356 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में इंग्लैंड की पारी 34.2 ओवर में 214 रन बना कर सिमट गयी। इसी के साथ भारत ने अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 9वीं वनडे सीरीज जीत दर्ज़ की। दिलचस्प बात यह है कि पिछले 40 सालों में भारत अपने घर पर इंग्लैंड से एक भी वनडे सीरीज नहीं हारा है।

Published on:
13 Feb 2025 07:15 am
Also Read
View All

अगली खबर