IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु में पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और दूसरे दिन खेल शुरू हुआ तो टीम इंडिया सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई। जिसके बाद अब न्यूजीलैंड से 36 साल बाद घर पर हारने का खतरा मंडरा रहा है।
IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु में पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और दूसरे दिन खेल शुरू हुआ तो टीम इंडिया सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई। जिसके बाद अब न्यूजीलैंड से 36 साल बाद घर पर हारने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि विराट कोहली और सरफराज खान के बीच शानदार पार्टनरशिप ने एक बार फिर मैच को पलटने की उम्मीद जगा दी है। भारत के लिए कई हारते हुए मैच छीनने वाले विराट कोहली के बाद शतकों के सूखे को खत्म करने के साथ साथ एक बार फिर दुनिया को दिखाने क मौका है कि कोहली है तो मुमकिन हैं।
हालांकि भारतीय टीम के लिए यह मैच जीतना किसी सपने को साकार करने जैसा है लेकिन अगर विराट कोहली जमे रहते हैं और उन्हें दूसरे छोर से अच्छा साथ मिल जाता है तो भारतीय टीम मैच पलट सकती है। भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन पर ढेर हो गई थी और न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाकर 352 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। अभी भारतीय टीम 300 के पार भी नहीं पहुंची है और टीम इंडिया को काफी लंबा सफर तय करना है। विकेट हाथों में 8 बचे हैं लेकिन पिच ने खेल करना शुरू कर दिया है। टीम इंडिया का रन रेट 5 के ऊपर का है। इससे पचा चलता है कि भारतीय बल्लेबाज कितना संभलकर खेल रहे हैं।
अब तक जो दे विकेट गिरे हैं, उसमें रोहित शर्मा दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए तो यशस्वी जायसवाल ने खुद गलती की और ओवरस्टेप करने की कोशिश में स्टंप आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और सरफराज खान ने मोर्चा संभाला और अपना अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। दोनों ने मिलकर अब तक 130 के अधिक रन जोड़ लिए हैं और भारत को 2-3 ऐसी और साझेदारी मिल जाती है तो निश्चित रूप से मैच पलट सकता है। भारतीय टीम अगर दूसरी पारी में 600-650 का स्कोर खड़ा कर लेती है तो ही टीम इंडिया के पास जीतने का मौका होगा।