क्रिकेट

IND V NZ Final: न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में भारतीय गेंदबाजों को कूटा, बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर

IND V NZ Final: न्यूजीलैंड ने पहले 10 ओवर में 69 रन बनाए, जहां 30 यार्ड सर्कल के बाहर केवल दो फील्डरों को अनुमति दी गई थी। रचिन रविंद्र ने सिर्फ 29 गेंदों पर 37 रन बनाकर टीम मजबूती दी।

less than 1 minute read
Mar 09, 2025

IND V NZ Final, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने मुकाबले में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को जमकर कूटते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में पावरप्ले में अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया।

न्यूजीलैंड ने पहले 10 ओवर में 69 रन बनाए, जहां 30 यार्ड सर्कल के बाहर केवल दो फील्डरों को अनुमति दी गई थी। रचिन रविंद्र ने सिर्फ 29 गेंदों पर 37 रन बनाकर टीम मजबूती दी।

इससे पूर्व आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड का सर्वोच्च स्कोर 68 रन था, जिसे उसने 2017 संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। वैसे चैंपियंस ट्रॉफी में पावरप्ले में ( पहले 10 ओवर) किसी टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसे उसने मौजूदा टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ 90 रन बनाया था। वैसे वनडे क्रिकेट में पावर प्ले में न्यूजीलैंड का सर्वोच्च स्कोर 118 रन है, जिसे उसने 2015 में क्राइस्टचर्च में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड का पावरप्ले में स्कोर

69/1 vs भारत (दुबई, 2025)
68/1 vs ऑस्ट्रेलिया (बर्मिंघम, 2017)
60/1 vs बांग्लादेश (कार्डिफ, 2017)
56/1 vs दक्षिण अफ्रीका (लाहौर, 2025)
54/2 vs बांग्लादेश (रावलपिंडी, 2025)

Also Read
View All

अगली खबर