क्रिकेट

IND vs PAK in Dubai: दुबई में अब तक कितनी बार हारी है टीम इंडिया, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे हैं आंकड़े

Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल में भिड़ेंगी।

2 min read
Sep 27, 2025
भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो- IANS)

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का खिताबी मैच खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होगा, जहां पाकिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों देशों के बीच इस मैदान पर अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 3 मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए। इन 5 मुकाबलों में से 4 मैच एशिया कप में ही खेले गए। आइए, इन सभी मुकाबलों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ें

दासुन शनाका को क्यों नहीं दिया गया रनआउट, अंपायर्स से हुई गलती या क्रिकेट में है ऐसा कोई नियम? जानें सब कुछ

पहली बार 2021 में भिड़ी थी दोनों टीमें

टी20 फॉर्मेट के इतिहास में दोनों देश इस मैदान पर पहली बार अक्टूबर 2021 में भिड़े, जिसमें पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में कप्तान विराट कोहली (57) अर्धशतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय रहे। शाहीन अफरीदी (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 151 रन ही बना सकी। इसके जवाब में मोहम्मद रिजवान (79) और कप्तान बाबर आजम (68) ने अटूट साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को 17.5 ओवरों में आसान जीत दिलाई।

2022 टी20 एशिया कप में 2 बार हुई आमने सामने

एशिया कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में महज 147 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में भारत ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत हासिल की। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181/7 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने मोहम्मद रिजवान (71) की शानदार पारी के दम पर 1 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।

2025 एशिया कप में 2 बार हो चुका है मुकाबला

भारत ने एक बार फिर एशिया कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में पाकिस्तानी टीम को 127/9 के स्कोर पर रोकने के बाद भारत ने महज 15.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पहली बार शिकस्त दी। इस मैच में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 171 रन बना सकी। इसके जवाब में भारत ने 18.5 ओवरों में 6 विकेट शेष रहते मुकाबला जीत लिया।

Also Read
View All

अगली खबर