IND vs SA 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 17 साल के बाद डरबन में कोई टी20 मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है।
IND vs SA 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 17 साल के बाद डरबन में कोई टी20 मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। डरबन में खेले जा रहे 4 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया 3 मुख्य स्पिनर्स के साथ यह मैच खेलने उतरी है। टीम इंडिया वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर है और उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ही अपना दूसरा खिताब जीता था।
सबसे खास बात ये है कि डरबन में भारत ने अब तक 5 टी20 मुकाबले खेले हैं और अब तक एक भी मैच हारी नहीं है। यहां टीम इंडिया ने 4 मैच जीते है और एक का नतीजा नहीं निकल सका है। इस साल टीम इंडिया का टी20 में शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने 22 मैचों में से सिर्फ एक गंवाया है और 21 में जीत हासिल की है।
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और अवेश खान।
रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रुगर, मार्को यानसन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज और नकाबायोमजी पीटर।