क्रिकेट

IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी 260/5 रन पर घोषित की, सीरीज बचाने के लिए भारत को बनाने होंगे इतने रन

IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाने के बाद भारत को 201 रन पर ऑलआउट कर दिया था। वहीं मेहमान टीम ने 5 विकेट पर 260 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। इस तरह पहली पारी की बढ़त के आधार पर साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 549 रन का लक्ष्य दिया है।

2 min read
Nov 25, 2025
ट्रिस्टन स्टब्स, क्रिकेटर, साउथ अफ्रीका (Photo Credit- IANS)

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 549 रन का लक्ष्य दिया है। साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन तीसरे सेशन तक 5 विकेट पर 260 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 288 रन की बढ़त मिली थी।

साउथ अफ्रीकी टीम मंगलवार को 26/0 के स्कोर से आगे खेलने के लिए उतरी। सोमवार के नाबाद रहे बल्लेबाज रायन रिकेल्टन और एडेन मार्करम ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। रयान रिकेल्टन 35 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका के स्कोर में 15 रन ही जुड़ पाए थे कि एडेन मार्करम को भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद भारतीय वाशिंगटन सुंदर ने कप्तान टेम्बा बावुमा को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया और उन्हें 3 रन पर पवेलियन भेजकर साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दिया।

ये भी पढ़ें

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज से टीम इंडिया में होगी ऋषभ पंत की वापसी, फिर बलि का बकरा बनेगा ये स्टार खिलाड़ी!

ट्रिस्टन स्टब्स शतक से चूके

इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी जोर्जी ने लड़खड़ाती पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 101 गेंद में 162 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की। टोनी डी जोर्जी के रूप में साउथ अफ्रीका को चौथा झटका लगा। वे अर्द्धशतक से चूक गए। टोनी डी जोर्जी 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वियान मुल्डर और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 123 गेंद में 82 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को रवींद्र जडेजा ने तोड़ा। उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को 94 रन पर आउट किया। उनके ऑउट होने के बाद साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 260 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। वियान मुल्डर 35 रन बनाकर नाबाद रहे।

रवींद्र जडेजा ने चटकाए 4 विकेट

भारत की तरफ से दूसरी इनिंग में सर्वाधिक विकेट रवींद्र जडेजा ने चटकाए। उन्होंने एडेन मार्करम समेत साउथ अफ्रीका के चार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं वाशिंगटन सुदंर ने एक विकेट लिया।

Also Read
View All
बॉक्सिंग डे टेस्ट में होगी इंग्‍लैंड की असली परीक्षा, डराने वाला है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, भारत के आंकड़े भी कुछ कम नहीं

पाकिस्तानी फैंस ने खिताब जीतने के बाद की वैभव सूर्यवंशी की हूटिंग, 14 वर्षीय खिलाड़ी का रिएक्शन देख हो गई बोलती बंद, देखें वायरल Video

Ashes Controversy: क्या इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मैच में ब्रेक के दौरान पी थी अधिक शराब, जांच के बाद लिया जाएगा एक्शन

VHT 2025-26: रोहित शर्मा मुंबई के लिए जयपुर में खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी के ये मैच, नोट कर लीजिये तारीखें

Aus vs Eng: बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए बड़े बदलाव के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, कप्तान समेत 2 खिलाड़ी हुए बाहर

अगली खबर