क्रिकेट

IND vs SL: भारत ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में ली 2-0 से अजेय बढ़त

India vs Sri lanka 2nd T20: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है। श्रीलंका ने इस मैच में पहले बैटिंग के दौरान 20 ओवर में 161 रन बनाए थे। बारिश के चलते बाधित हुए मैच में डकवर्थ लुईस के तहत भारत […]

2 min read
जीत का जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी। (Photo - IANS)

India vs Sri lanka 2nd T20: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है। श्रीलंका ने इस मैच में पहले बैटिंग के दौरान 20 ओवर में 161 रन बनाए थे। बारिश के चलते बाधित हुए मैच में डकवर्थ लुईस के तहत भारत को 8 ओवर में जीत के लिए 78 रनों का टारगेट दिया गया, जिसको भारत ने 6.3 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत ने इस मैच में चोटिल शुभमन गिल के स्थान पर संजू सैमसन को शामिल किया था। ओपनिंग में आए सैमसन इस मुकाबले में बगैर खाता खोले आउट हो गए। उनको महीश तीक्षणा ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव ने तेजी से भारत का स्कोर आगे बढ़ाया।

यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के समेत 30 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने नंबर तीन पर 12 गेंदों पर 26 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। यशस्वी जायसवाल का विकेट वानिंदु हसरंगा ने, और सूर्यकुमार यादव का विकेट मथीशा पथिराना ने लिया।

हार्दिक पांड्या 9 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेलकर नाबाद लौटे। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 2 गेंदों पर नाबाद 2 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहला टी20 मैच 43 रनों से जीता था।

दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे। श्रीलंका की ओर से ओपनर पथुम निसांका ने 24 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया। कुसल परेरा ने 34 गेंदों पर 53 रनों का योगदान दिया। कामिंदु मेंडिस ने नंबर चार पर 23 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। जबकि, भारतीय गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या को भी 2-2 विकेट मिले।

Updated on:
05 Jul 2025 02:33 pm
Published on:
29 Jul 2024 09:06 am
Also Read
View All

अगली खबर