India vs Sri Lanka Series 2024: श्रीलंका दौरे से गौतम गंभीर हेड कोच के तौर पर डेब्यू करेंगे। उससे पहले ही टीम सेलेक्शन से उन्होंने भारतीय क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है और बेवहजह कई खिलाड़ियों को बाहर किया गया है।
Team India T20 Sqaud For Sri Lanka: श्रीलंका दौरे से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे। गुरुवार को टीम इंडिया का श्रीलंका दौरे के लिए ऐलान किया गया और इस टीम के सामने आते ही कई क्रिकेट फैंस निराश दिखे। कई खिलाड़ी इस दौरे से बेवजह बाहर कर दिए गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे युजवेद्र चहल न जिम्बाब्वे दौरे पर चुने गए न इस दौरे के किसी भी टीम में जगह बना पाए। मुकेश कुमार और अभिषेक शर्मा को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। ईशान किशन के वापसी की उम्मीद भी धरी रह गई और चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधर ऋतुराज गायकवाड़ भी मुंह ताकते रह गए।
चयनकर्ताओं ने किस आधार पर इन खिलाड़ियों को बाहर किया है या मौका नहीं दिया है इसका जवाब अभी तक क्रिकेट फैंस ढूंढ रहे होंगे लेकिन टीम देखकर ये कहा जा सकता है कि फिर से सोशल मीडिया पर चमकने वालों ही तवज्जो दी गई है। जिम्बाब्वे दौरे पर शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा को बाहर करना और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे अपकमिंग स्टार को टीम में न रखना समझ के परे तो है ही, साथ ही हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कप्तानी न देकर चयनकर्ताओं ने फिर से हैरान किया।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।
27 जुलाई 2024, शनिवार- पल्लेकेल, पहला टी20
28 जुलाई 2024, रविवार- पल्लेकेल, दूसरा टी20
30 जुलाई 2024, मंगलवार- पल्लेकेल, तीसरा टी20
2 अगस्त 2024, शुक्रवार, कोलंबो, पहला वनडे
4 अगस्त 2024, रविवार, कोलंबो, दूसरा वनडे
7 अगस्त 2024, बुधवार, कोलंबो, तीसरा वनडे