India vs Zimbabwe T20 Series 2024 के शुरू होने से पहले टीम इंडिया में पहली बार शामिल राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने संजू सैमसन की जमकर तारीफ की है।
Indian Premier League 2024 में अपने बल्ले से धमाल मचाकर भारतीय टीम में जगह बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने संजू सैमसन की जमकर तारीफ की है। रियान ने पिछले आईपीएल सीजन में 150 की स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए थे, जिसका इनाम उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर मिला है और 15 सदस्यी टीम में जगह दी गई है। इस दौरे पर जाने से पहले रियान ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में संजू सैमसन की जमकर तारीफ की और बताया कि हार हो या जीत उनकी टीम को लीड करने की कला सबसे बेहतरीन है।
आपको बता दें कि इस दौरे पर संजू सैमसन भी जाएंगे लेकिन संभावना है कि पहले दो मैचों के लिए वह उपलब्ध नहीं होंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जड़ेजा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद अब भारतीय टी20 टीम युवाओं के भरोसे है। जिम्बाब्वे दौरे पर के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। इस दौरे पर पहले 4 नए चेहरे शामिल किए गए थे लेकिन अब उसमें एक नाम और जोड़ दिया गया है।
6 जुलाई से दौरे की शुरुआत होगी। इस सीरीज से पहले इंटरव्यू में रियान पराग ने कहा, "हम पिछले 6 सालों से काफी करीब रहे हैं। वह दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उनकी विकेटकीपिंग भी कमाल की है। मैदान पर उनसे काफी कुछ चीजे सीखने को मिलती हैं। वो गुस्से में भी काफी सहज दिखते हैं, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। आप ऐसा कप्तान कभी नहीं चाहते, जो सिर्फ चीखे-चिल्लाए और हर चीज पर प्रतिक्रिया दे। ये सब चीजें उन्हें एक महान कप्तान बनाती हैं।"