20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ZIM T20: संजू सैमसन और जायसवाल की किस्मत फिर रूठी, जिम्बाब्वे दौरे से कर दिए गए रिप्लेस!

IND vs ZIM T20 Series 2024: संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को भारत पहुंचने के बाद जल्द ही जिम्बाब्वे दौरे रवाना होना होगा। हालांकि बीसीसीआई ने पहले दो टी20 मैचों के लिए उनके स्थान पर हर्षित राणा, जितेश शर्मा और साई सुदर्शन को टीम में शामिल कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sanju Samson

India vs Zimbabwe T20 Series 2024: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठने वाले संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल की किस्तम जैसे फिर से रूठ गई है। वर्ल्ड कप के ठीक बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो चुकी है, जहां उन्हें 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर भारतीय टीम मंगलवार की सुबह जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई लेकिन टीम के साथ 3 खिलाड़ी नहीं जा पाए हैं। इसमें यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे शामिल हैं। इसके अलावा रिंकू सिंह भी भारतीय टीम के साथ ही आएंगे लेकिन उनकी रिप्लेसमेंट को लेकर कोई खबर नहीं है।

ऐसे में पहले 2 मैचों में इन 4 खिलाड़ियों को खेलना मुश्किल लग रहा है। राहुल द्रविड की कोचिंग पीरियड समाप्त होने के बाद वीवीएस लक्षमण इस दौरे पर टीम के हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे। लक्ष्मण इस समय A टीम के भी कोच हैं और सीनियर टीम के साथ कई दौरों पर जा चुके हैं। टीम इंडिया 6 से 14 जुलाई के बीच जिम्बाब्वे के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मैच हरारे में 6 जुलाई को खेला जाएगा तो 7 को दूसरा, 10 को तीसरा, 13 को चौथा और 14 को पांचवां मुकाबला खेला जाएगा।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत की अपडेट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, हर्षित राणा, साई सुदर्शन और जितेश शर्मा।

ये भी पढ़ें: युवराज सिंह की कप्तानी में शाहिद अफरीदी की सेना से टकराएंगे ये इंडियन लीजेंड्स, पठान, रैना उथप्पा और हरभजन भी आएंगे नजर