क्रिकेट

IND-W vs SL-W, 4th T20I: स्मृति मंधाना-शेफाली वर्मा की रिकॉर्ड साझेदारी, टी20I सीरीज में भारत 4-0 से आगे

श्रीलंका के खिलाफ भारत ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज के चौथे मुकाबले में श्रीलंका को 30 रन से हराया।

2 min read
Dec 28, 2025
भारतीय महिला क्रिेकेटर स्मृति मंधाना (Photo - IANS)

IND-W vs SL-W, 4th T20I: भारत ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज के चौथे मुकाबले में 30 रन की जीत दर्ज की। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

ये भी पढ़ें

टेस्ट क्रिकेट में भारत के पांच बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, बेहद चौंकाने वाला है तीसरा नाम

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने लगाए अर्द्धशतक

श्रीलंका से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 221 रन बनाए। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 15.2 ओवर में 162 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। महिला टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह किसी भी विकेट के लिए भारत की तरफ से यह सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले भी दोनों ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए 143 रन की पार्टनरशिप की।

इस मैच में शेफाली वर्मा 46 गेंद में 1 छक्के और 12 चौके की मदद से 79 रन बनाकर आउट हुई। वहीं स्मृति मंधाना 48 गेंद में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 80 रन बनाकर आउट हुई। आउट होने से पहले स्मृति मंधाना ने ऋचा घोष के संग दूसरे विकेट के लिए 5 गेंद में 6 रन की साझेदारी की। स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद ऋचा घोष ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 23 गेंद में 53 रन की साझेदारी की। ऋचा घोष 16 गेंद में 40 रन बनाकर नॉट आउट रहीं। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम के लिए नाबाद 16 रन का योगदान दिया।

चमारी अट्टापट्टू का अर्द्धशतक हुआ बेकार

वहीं भारत से मिले 222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हसिनी परेरा और चमारी अट्टापट्टू की ओपनिंग जोड़ी ने श्रीलंकाई टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 59 रन की साझेदारी की। हसिनी परेरा (33 रन, 20 गेंद) के आउट होने के बाद चमारी अट्टापट्टू और इमेशा दुलानी ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच यह साझेदारी 12.5वें ओवर में चमारी अट्टापट्टू के आउट होने के साथ टूटी। चमारी अट्टापट्टू 33 गेंद में 3 चौकों और 3 छक्की की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुई।

इसके बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने यह मैच 30 रन से जीत लिया। इस मुकाबले श्रीलंका की ओर से इमेशा दुलानी ने 29, हर्षिता समरविक्रमा ने 20, कविशा दिलहारी ने 13, रश्मिका सेव्वांडी ने 5 रन बनाया। निलाक्षिका सिल्वा 11 गेंद में 23 रन और कौशिनी नुत्यंगना 5 रन बनाकर नाबाद रहीं।

विकेट को तरसे श्रीलंका गेंदबाज

श्रीलंका की तरफ से मलशा शेहानी और निमेशा ने 1-1 विकेट लिया। वहीं भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि श्री चरणी ने 1 विकेट लिया। अब दोनों टीमों के बीच महिला टी-20 सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला 30 दिसंबर को खेला जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर