India A Captain for Test Cricket: इंग्लैंड दौरे पर भारत A की टीम को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसके लिए इंडिया A का ऐलान कर दिया गया है। अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया गया है।
England Tour of India A: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने शुक्रवार को 18 सदस्यीय भारत A टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को दी गई है तो ईशान किशन और करुण नायर को भी मौका मिला है। इस टीम में शार्दुल ठाकुर की वापसी चौकाने वाली है, क्योंकि हाल ही में उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। इस टीम में ऋतुराज गायकवाड और हर्षित राणा को भी चुना गया है।
इंग्लैंड दौरे पर इंडिया A की टीम 3 फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी, जो एक मैच 4 दिन तक चलेगा। हालांकि जून से अगस्त 2025 तक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के भारत और इंग्लैंड की सीनियर टीम के बीच खेली जाएगी। भारत A ने इंग्लैंड में कई बार प्रथम श्रेणी और लिस्ट A मैच खेले हैं, मुख्य रूप से अभ्यास मैचों या त्रिकोणीय सीरीज के तौर पर। साल 2018 में भारत A ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज A के खिलाफ त्रिकोणीय लिस्ट A सीरीज खेली, जहां भारत A ने फाइनल में इंग्लैंड लायंस को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता।
इंग्लैंड दौरे पर जो भारत की A टीम चुनी गई है, उसमें ज्यादातर वे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें सीनियर टीम में इस दौरे के लिए जगह मिल सकती है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद चयनकर्ताओं को न सिर्फ नए कप्तान की तलाश करनी है बल्कि इन दो स्थानों की भरपाई भी करनी है।
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे।