भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाए और पाकिस्तान को 176/7 रन पर रोक 7 रन से जीत हासिल कर ली।
ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup: कप्तान तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा के शानदार प्रयासों के बाद अंशुल कंबोज की घातक गेंदबाजी से भारत-ए टीम ने अल अमीरात क्रिकेट अकादमी ग्राउंड ओमान क्रिकेट पर खेले गए अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान शाहीन को 7 रन से हराया। शनिवार को भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाए और पाकिस्तान को 176/7 रन पर रोक 7 रन से जीत हासिल कर ली।
भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान ने मोहम्मद हरीस (6) और ओमैर यूसुफ (2) का विकेट तीन ओवर के भीतर झटक पाकिस्तान को दबाव में ला दिया। इसके बाद कासिम अकरम (27) और यासिर खान (33) ने तीसरे विकेट के लिए 35 गेंद में 54 की साझेदारी कर अपनी टीम की स्थिति को सुधारा। लेकिन भारतीय गेंदबाज निशांत सिंधु ने 8.5 ओवर में कासिम अकरम को 27 रन पर पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया। ऐसे में अराफात मिन्हास ने एक छोर संभालते हुए 5वें विकेट के लिए हैदर अली (9) के साथ 36 गेंद में 48 जबकि छठे विकेट के लिए अब्दुल समद के साथ 13 गेंद में 26 की साझेदारी कर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
अराफात मिन्हास 29 गेंद में 5 चौके और एक छक्के संग 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अब्दुल समद ने तेजी से रन जुटाने शुरू किया। लेकिन अंशुल कंबोज ने आखिरी ओवर में 19.1 ओवर में अब्दुल समद (25 रन, 15 गेंद) को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को जीत से दूर कर दिया। पाकिस्तान शाहीन निर्धारित 20 ओवर में 176/7 का स्कोर बना सकी। पाकिस्तान की अब्बास अफरीदी (नाबाद 18 रन, 9 गेंद) और जमान खान (नाबाद 1 रन) की जोड़ी पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सकी। भारत ने यह मुकाबला सात रन से जीत लिया। भारत की ओर से अंशुल कंबोज ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए जबकि रसिख सलाम और निशांत सिंधु ने 2-2 विकेट झटके।
इससे पहले पाकिस्तान शाहीन से टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। भारतीय ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। यह साझेदारी 6.1 ओवर में टूटी। अभिषेक शर्मा 22 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद प्रभसिमरन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रहे और 19 गेंद में 36 रन की आकर्षक पारी खेलकर चलते बने।
ऐसे में कप्तान तिलक वर्मा ने एक छोर को संभालते हुए नेहल वढेरा (25 रन, 22 गेंद) संग तीसरे विकेट के लिए 38 रन, आयुष बदोनी (2 रन) संग चौथे विकेट के लिए 6 रन और रमनदीप सिंह (17 रन) संग 5वें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। तिलक वर्मा 35 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के संग 44 रन बनाकर 18.2वें ओवर में 163/5 के टीम स्कोर पर आउट हुए। तिलक के आउट होने के बाद टीम के स्कोर में 20 रन ही जुड़ सके और भारत-ए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 ही बना सकी।
पाकिस्तान की ओर से सुफियान मकीम ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद इमरान, जमान खान, अराफ़ात मिन्हास और क़ासिम अकरम ने 1-1 विकेट झटके।