पाकिस्तान के खिलाफ भारत की टी20 वर्ल्ड कप में यह सातवीं जीत है। इसी के वह किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। भारत ने इस मामले में पाकिस्तान और श्रीलंका को पीछे छोड़ा है।
India vs Pakistan, T20 world cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस लो स्कोरिंग मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने इतिहास रचते हुए ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वहीं पाकिस्तान ने अपने नाम जिम्बाब्वे का एक शर्मनाक रिकॉर्ड किया है।
दरअसल इस मुक़ाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने इस मुश्किल पिच पर 120 रनों का मामूली लक्ष्य रखा। लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान ने घुटने टेक दिये। पाकिस्तान 20 ओवर में सात विकेट खोकर 113 रन ही बना पाई और छह रन से हार गई। इसी के साथ भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे छोटे टोटल का बचाव किया। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका की बराबरी की है।
श्रीलंका ने भी वर्ल्ड कप 2014 में चटगांव में न्यूजीलैंड के खिलाफ 120 रन बचाए थे। तब श्रीलंका चैम्पियन बना था। भारत ने अंतरराष्ट्रीय टी 20 में इससे पहले 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में सबसे कम 139 रन के लक्ष्य का बचाव किया था। ऐसे में अब यह शर्मनाक रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम हो गया है।
इतना ही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ भारत की टी20 वर्ल्ड कप में यह सातवीं जीत है। इसी के वह किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। भारत ने इस मामले में पाकिस्तान और श्रीलंका को पीछे छोड़ा है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ और श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में छह-छह मैच जीते थे।
इस मैच में पाकिस्तान के लिए विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 44 गेंद पर 31 रन बनाए। बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 15 डॉट गेंद फेंकी। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यह आठ महीने के अंदर दूसरी बार है जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट में बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। इससे पहले 2023 वनडे विश्व कप में बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 19 रन देकर दो विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।