31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने 120 रन का लक्ष्य नहीं पा पाया पाकिस्तान, भारत ने 6 रन से हराया

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने इस मुश्किल पिच पर 120 रनों का मामूली लक्ष्य रखा। लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान ने घुटने टेक दिये और 113 रन ही बना पाई।

less than 1 minute read
Google source verification

India vs Pakistan, T20 world cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस लो स्कोरिंग रोमचंक मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। इस हार के साथ पाकिस्तान सुपर 8 की रेस से लगभग बाहर हो गया है।

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने इस मुश्किल पिच पर 120 रनों का मामूली लक्ष्य रखा। लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान ने घुटने टेक दिये। पाकिस्तान 20 ओवर में सात विकेट खोकर 113 रन ही बना पाई। पाकिस्तान के लिए विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 44 गेंद पर 31 रन बनाए। बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 15 डॉट गेंद फेंकी। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रिजवान के अलावा कप्तान बाबर आज़म, उस्मान खान और फखर जमान ने 13- 13 रन बनाए, इमाद वसीम ने 15 और नसीम शाह ने 10 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए बुमराह के अलावा हार्दिक पांड्या ने दो, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने एक - एक विकेट झटके।

इससे पहले भारतीय टीम 19 ओवर में मात्र 119 पर ढेर हो गई। भारत के लिए ऋषभ पंत ने 31 गेंद पर छह चौके की मदद से 42 रन बनाए। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 13 और अक्षर पटेल ने 20 रनों का योगदान दिया। अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का अंकाड़ाभी नहीं छू पाया। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ और नसीम शाह ने तीन - तीन, मोहम्मद आमिर ने दो और शाहीन अफरीदी ने एक विकेट झटका।