क्रिकेट

India T20I squad vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, मयंक नया चेहरा, ईशान किशन को मौका नहीं

IPL के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सुर्खियां बटोरने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। 

less than 1 minute read
Sep 28, 2024
मयंक यादव की मेहनत रंग लाई

India T20I squad vs Bangladesh: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन टी-20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है। 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सुर्खियां बटोरने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव को उनकी गति और सटीकता की वजह से पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। टी-20 टीम में ईशान किशन को जगह नहीं मिल सकी है। 

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और विकेटकीपर जितेश शर्मा की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। हालाकि संजू सैमसन विकेटकीपर के तौर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम के लिए पहली पसंद हो सकते हैं।

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में छह अक्टूबर को, दूसरा दिल्ली में 9 अक्टूबर और तीसरा 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। तीनों मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय T-20 टीम

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव। 

Updated on:
07 Jul 2025 08:03 pm
Published on:
28 Sept 2024 10:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर