क्रिकेट

IND vs AUS: 32 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में पहली बार होने जा रहा है ऐसा, भारत इस दिन ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा डे-नाइट टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए यह सीरीज बहुत ज्यादा अहम होने वाली है, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने के लिए हर हाल में इस सीरीज के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच जीतना चाहेंगे।

less than 1 minute read

India vs Australia, Border Gavaskar Trophy: अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 'गाबा का घमंड' तोड़ने वाली भारतीय टीम एक बार फिर इस दौरे के लिए तैयार है। इस साल के अंत में भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगा। लेकिन इस बार इस टेस्ट सीरीज में एक बड़ा बदलाव किया गया है।

आमतौर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी चार टेस्ट मैचों की होती है। लेकिन इस बार इसमें पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए यह सीरीज बहुत ज्यादा अहम होने वाली है, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने के लिए हर हाल में इस सीरीज के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच जीतना चाहेंगे।

1991-92 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलेंगे। इस सीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। पहला मुक़ाबला पर्थ में खेला जाएगा। वहीं 6 दिसम्बर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा। पिछली बार जब दोनों देशों के बीच डे-नाइट टेस्ट खेला गया था तो भारतीय टीम 36 पर ऑलआउट हो गई थी।

ऑस्ट्रेलिया vs भारत, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का शेड्यूल -
पहला टेस्ट - 22 से 26 नवंबर (पर्थ)
दूसरा टेस्ट - 6 से 10 दिसंबर (एडिलेड) डे-नाइट
तीसरा टेस्ट - 14 से 18 दिसंबर (गाबा)
चौथा टेस्ट - 26 से 30 दिसंबर (मेलबर्न)
पांचवां टेस्ट - 3 से 7 जनवरी (सिडनी)

लेकिन इस बार भारत इस डे-नाइट टेस्ट से पहले तैयारी करेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि भारतीय टीम 30 नवंबर से कैनबरा के मनुका ओवल में प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दो दिवसीय डे-नाइट प्रैक्टिस मैच खेलेगी। टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी।

Published on:
09 Aug 2024 12:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर