India tour of Australia 2025-26: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
India tour of Australia 2025-26: आईपीएल का 18वां सीजन जारी है। इसी बीच भारतीय टीम के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने रविवार को भारत के 2025-26 सीजन के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल जारी किया है। इस दौरे पर भारत ऑस्ट्रेलियाई टीम से तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगा। दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच खेली जाएगी। वनडे मैच दिन-रात के होंगे, जबकि टी20 मैच रात में खेले जाएंगे।
2025-26 सीजन में भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 8 अलग-अलग जगहों पर खेलगा। इनमें कैनबरा और होबार्ट पांच मैचों की टी-20 सीरीज की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। इस संबंध में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि 2025-26 सीजन में ऑस्ट्रेलिया के सभी आठ स्टेट इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी करेंगे और ऐसा एक सीजन में पहली बार देखने को मिलेगा।
भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ, 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी।
भारत पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को मनुका ओवल, दूसरा 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, तीसरा 2 नवंबर को बेलेरिव ओवल, चौथा मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, 5वां मैच 8 नवंबर को गाबा में खेलेगी।
आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 2026 में फरवरी-मार्च में होना प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया समेत सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई है। भारत भी अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं बरतना चाहेगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम जून-जुलाई में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 से 24 जून तक लीड्स के हेडिंग्ल क्रिकेट ग्राउंड, दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई तक लंदन के लार्ड्स, चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई को मैनचेस्टर के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड जबकि 5वां और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के केनिंग्सटन ओवल में खेला जाएगा।