क्रिकेट

वैभव सूर्यवंशी इस टूर्नामेंट में मचाएंगे धमाल, आयुष म्हात्रे संभालेंगे भारतीय टीम की कमान

वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट 2025 में कमाल की बल्लेबाजी की थी। वैभव ने यूएई के खिलाफ मुकाबले में 42 गेंदों पर 144 रन की पारी खेली थी।

less than 1 minute read
Nov 28, 2025
14 वर्षीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी शॉट खेलते हुए। (फोटो सोर्स: x/ESPNcricinfo)

India Under-19 squad for Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एसीसी मेंस अंडर-19 के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट 12 से 21 दिसंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। भारतीय अंडर-19 टीम की कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है। युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और विहान मल्होत्रा को भारतीय अंडर-19 टीम में जगह दी गई है। भारत टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में 14 दिसंबर को दुबई स्थित ICC अकादमी में पाकिस्तान से भिड़ेगा।

भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ी वर्तमान में बेंगलुरु में BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्राई सीरीज खेल रहे हैं। अंडर-19 ट्राई सीरीज में रविवार को भारत-ए का सामना अफगानिस्तान-ए से होगा।

ये भी पढ़ें

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने गौतम गंभीर पर साधा निशाना, कहा-टीम इंडिया को नए कोच की जरूरत

भारत-अंडर-19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेट-कीपर), हरवंश सिंह (विकेट-कीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह (फिटनेस पर निर्भर), उधव मोहन, आरोन जॉर्ज।

स्टैंडबाय खिलाड़ी:  राहुल कुमार, जे हेमचूडेशन, बीके किशोर और आदित्य रावत।

ACC मेंस अंडर-19 एशिया कप शेड्यूलः भारत टीम के मुकाबले

Also Read
View All

अगली खबर