IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
India vs England, 4th T20 Toss: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुक़ाबला खेला जा रहा है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। ऐसे में वह इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। वहीं इंग्लैंड इस मैच को जीत सीरीज बराबर करना चाहेगी।
भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिर से आराम दिया गया है। वहीं ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग 11 से बाहर किया गया है। इनकी जगह अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे को मौका मिला है। वहीं इंग्लैंड ने भी दो बड़े बदलाव किए हैं। साकिब महमूद को तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह मौका मिला है। जैकब बेथेल की जेमी स्मिथ की जगह टीम में वापसी हुई है।
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड: फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।