India vs England Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में जसप्रीत बुमराह इतिहास रच सकते हैं। बुमराह दो विकेट लेते ही सेना देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़कर एशिया के नंबर वन गेंदबाज बन जाएंगे।
India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। इस सीरीज के पहले ही मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका होगा। दोनों देशों के बीच लीड्स में खेले जाने वाली पहले टेस्ट में बुमराह दो विकेट हासिल करते ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वसीम अकरम ने सेना (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 146 विकेट झटके हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह (145 विकेट) इस मामले में अकरम से महज एक कदम पीछे हैं। अगर बुमराह इस सीरीज में दो विकेट लेते हैं तो वह सेना देशों में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे।
साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की पिचें तेज गेंदबाजों की मददगार मानी जाती हैं। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में अब तक कुल नौ मैच खेले, जिसकी 17 पारियों में 37 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा बुमराह ने साउथ अफ्रीका में 8 टेस्ट खेले, जिसमें 38 शिकार बनाए, जबकि न्यूजीलैंड में दो टेस्ट खेलते हुए 6 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया में बुमराह के टेस्ट प्रदर्शन की बात करें, तो यहां उन्होंने 12 टेस्ट खेले, जिसमें 64 शिकार कर चुके हैं।
वहीं, जसप्रीत बुमराह के ओवरऑल टेस्ट करियर को देखें तो जनवरी 2018 से अब तक दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज 45 टेस्ट खेल चुका है, जिसकी 86 पारियों में उन्होंने 205 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान बुमराह ने 13 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट चटकाए।
युवा शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने के सूखे को खत्म करने की इरादे से उतरने जा रही है। इससे पहले साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने यहां टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। इसके बाद चार बार भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई, लेकिन टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी।