क्रिकेट

शुभमन गिल का शानदार पारी के साथ भारत की कप्तानी का आगाज, जानें किसने गेंद और किसने बल्‍ले से मचाया धमाल

India vs India A match Updates: बेकेनहैम में इंडिया बनाम इंडिया ए इंट्रा-स्क्वाड वार्म-अप मैच में केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा है। वहीं, शुभमन गिल ने भी अपनी कप्‍तानी का आगाज शानदार अर्धशतक ठोककर किया है। ये जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी है।

2 min read
Jun 14, 2025
India vs India A match Updates: बल्‍लेबाजी करते भारत के नए टेस्‍ट कप्‍तान शुभमन गिल। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

India vs India A match Updates: भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्‍ट सीरीज 20 जून से खेली जाएगी। इस महत्‍वपूर्ण सीरीज को अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। भारतीय खेमे के लिए अच्‍छी खबर ये है कि इंग्लैंड पहुंचने के बाद से ही केएल राहुल बल्ले के साथ धमाकेदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में इंडिया ए के लिए 116 और 51 रन की पारी खेलने के बाद अब बेकेनहैम में इंडिया बनाम इंडिया ए इंट्रा-स्क्वाड वार्म-अप मैच में अर्धशतक जड़ा है। वहीं, शुभमन गिल ने भी अपनी कप्‍तानी का आगाज शानदार अर्धशतक ठोककर किया है।

इंट्रा स्‍क्‍वॉड मैच देखने की अनुमति किसी को नहीं

इंडिया बनाम इंडिया ए के बीच खेले जा रहे चार दिवसीय अभ्यास मैच, जिसे प्रथम श्रेणी का दर्जा नहीं है, 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले इस मैच को तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है। भारतीय टीम मैनेजमेंट इस इंट्रा स्‍क्‍वॉड मैच का आयोजन बगैर दर्शक, बिना किसी प्रसारक और मीडियाकर्मी के करा रहा है। इस मैच से जुड़ी एकमात्र अपडेट बीसीसीआई के सोशल मीडिया हैंडल से दी है।

बीसीसीआई ने दी ये जानकारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए जानकारी दी है कि कप्‍तान शुभमन गिल के साथ केएल राहुल ने इस मैच में अर्धशतक जड़े हैं। नए कप्तान शुभमन गिल की पारी भारत के लिए सबसे बड़ी राहत की बात है। वहीं, अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी विकेट चटकाए हैं। इस पोस्‍ट में अन्‍य किसी के प्रदर्शन की जानकारी नहीं दी गई है।

क्‍या पहले टेस्‍ट में शार्दुल ठाकुर को मिलेगी जगह?

बीसीसीआई की पोस्‍ट से साफ पता चलता है कि भारत के अनुभवी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने इंट्रा स्‍क्‍वॉड में शानदार प्रदर्शन किया है। इस में कयास लगाए जा रहे है कि उन्‍हें इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में जगह मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो इस स्थिति में युवा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर