क्रिकेट

भारत-पाकिस्तान की महाभिड़ंत देखने के लिए हो जाइये तैयार, एशिया कप की तारीख को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्‍तान समेत दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए अच्‍छी खबर है। एक बार फिर से एशिया कप 2025 में इन दोनों चिरप्रतिद्वंद्वियों का आमना-सामना होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट की तारीख को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

2 min read
Jun 29, 2025
एशिया कप के एक मैच के दौरान अपील करते हुए हार्दिक पंड्या (Photo source: IANS)

India vs Pakistan Asia Cup 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। माना जा रहा था कि दोनों देशों के बीच इस तनाव का असर क्रिकेट मैदान पर भी दिखेगा। इस साल खेले जाने वाले एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है। इस टूर्नामेंट को लेकर पिछले कुछ समय से कई सवाल उठ रहे हैं। जैसे क्या इस बार ये एशिया कप का आयोजन होगा? क्या एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होगा? अगर होगा तो कहां होगा? इसी बीच एशिया कप 2025 की तारीख को लेकर अपडेट सामने आ रहा है, जिसके अनुसार, इस मेगा इवेट का आयोजन सितंबर में हो सकता है।

10 सितंबर से हो सकता है आगाज

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो एशिया कप 2025 का आगाज 10 सितंबर से हो सकता है। एसीसी ने टूर्नामेंट के लिए तैयारियां शुरू भी कर दी हैं। माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 में 6 टीमें हिस्सा ले सकती हैंं। जिनमें भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान, यूएई और बांग्लादेश शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे।

फिर से अपनाया जाएगा हाइब्रिड मॉडल

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के पास है, लेकिन पीसीबी पहले ही पाकिस्तान की टीम को भारत भेजने से इनकार कर चुका है। ऐसे में एक बार फिर ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के आधार पर ही खेला जाना है। 2023 के एशिया कप में मेजबानी पाकिस्तान के पास थी। उस दौरान भारतीय टीम के पाकिस्‍तान जाने से इनकार के बाद हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था और भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे। उस खिताब को भारत ने ही जीता था।

चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल पर ही हुई थी

बता दें कि भारत के पाकिस्‍तान जाने से इनकार के चलते इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल के तहत ही खेली गई थी। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्‍तान के पास थी। टीम इंडिया ने अपने सभी मैच यूएई में ही खेले थे और खिताब पर भी कब्‍जा जमाया था।

Also Read
View All

अगली खबर