IND vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने वाले शिवम दुबे को अपनी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है।
India vs Srilanka 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला खेला जा रहा है। पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहे इस मैच में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
इस मैच में भारतीय टीम ने एक चौंकाने वाला फैसला किया है। दायें हाथ के विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एक बार फिर प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है। उनसे पहले खब्बू विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तवज्जो दी गई है। टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन को डेब्यू किए हुए 9 साल हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मात्र 28 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले खेले हैं। पिछले दस सालों में अन्य खिलाड़ियों की तरह कभी सैमसन को लगातार मौके नहीं मिले। उनके अलावा शिवम दुबे, खालील अहमद और वाशिंगटन सुंदर को मौका नहीं मिला है।
हेड टू हेड -
भारत और श्रीलंका की टीमें अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अभी तक 29 बार भिड़ी हैं। इस दौरान भारत ने 19 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका के खाते में 9 जीत दर्ज है। एक मैच बेनतीजा रहा है। भारत ने श्रीलंका में 8 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 5 में जीत नसीब हुई है जबकि 3 मैचों में मेजबान श्रीलंका विजयी रहा है। वहीं दोनों टीमें भारत में 17 टी20 मैच खेल चुकी हैं जहां टीम इंडिया ने 13 जीते वहीं श्रीलंका ने 3 मैच जीते हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 -
भारतः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंकाः चरिथ असालंका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पाथुम निसांका, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलालागे, बिनुरा फर्नांडो।