28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SA20: यहां स्टैंड में बैठे दर्शकों को एक कैच पकड़ने के लिए मिल रहा एक करोड़ रुपये का इनाम, देखें वीडियो

SA20: दुनिया भर की क्रिकेट लीग प्‍लेयर्स पर करोड़ों रुपये खर्च करती है, लेकिन क्‍या आपको पता है कि एक लीग ऐसी भी है, जिसमें स्‍टैंड में बैठे दर्शक भी करोड़ों कमा सकत हैं। जी हां! ये बिलकुल सही है एसए20 लीग में स्‍टैंड में बैठा कोई दर्शक एक हाथ से कैच पकड़ता है तो उसे करीब एक करोड़ रुपये का इनाम मिलता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Dec 28, 2025

SA20

SA20 में एक हाथ से कैच पकड़ने वाला दर्शक। (फोटो सोर्स: वीडियो स्‍क्रीन शॉट)

SA20 लीग का आगाज न्यूलैंड्स में डरबन सुपर जायंट्स बनाम एमआई केप टाउन के मुकाबले से हुआ है। पहले मैच में केप टाउन के लिए रयान रिकेल्टन ने एक शानदार शतक जड़ा, लेकिन उनकी कोशिशें बेकार गईं, क्योंकि मेजबान टीम 15 रन से हार गई। डरबन सुपर जायंट्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 232/5 का स्कोर बनाया, जो लीग के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है।

दर्शक को एक हाथ से कैच पकड़ने पर मिला एक करोड़ का इनाम

मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकेल्टन ने 65 गेंदों पर 11 छक्कों और पांच चौकों की मदद से 113 रनों की विस्‍फोटक पारी खेली। वह एक शानदार चेज पूरा करने के बहुत करीब पहुंच गए थे। 13वें ओवर की चौथी गेंद पर रयान ने एक जबरदस्‍त छक्‍का लगाया। गेंद स्टैंड की ओर गई तो वहां बैठे एक दर्शक ने एक हाथ से कैच पकड़ लिया। इस कैच के लिए उस क्रिकेट फैन को SA20 की फैन-कैच पहल के तहत 2 मिलियन रैंड (करीब एक करोड़ रुपये) का इनाम दिया गया।

डरबन को मिली शानदार शुरुआत

बता दें कि इससे पहले डरबन की ऑल-न्यूजीलैंड ओपनिंग जोड़ी डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन ने मेहमान टीम को शानदार शुरुआत दी और 8.3 ओवर में 96 रन बना लिए। विलियमसन ने 25 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसके बाद उन्हें ट्रिस्टन लुस ने आउट कर दिया। कॉनवे ने 33 गेंदों पर 64 रन बनाए, जबकि जोस बटलर ने 12 गेंदों पर 20 और हेनरिक क्लासेन 14 गेंदों पर 22 रन बनाए। वहीं, एडेन मार्करम ने नाबाद 35 और इवान जोन्स ने नाबाद 33 रन बनाते हुए डरबन को 232/5 के विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया।

जेसन स्मिथ ने जगाई उम्मीद

केप टाउन का चेज रयान रिकेल्टन के इर्द-गिर्द घूमता रहा, जिन्होंने शुरुआती झटकों के बावजूद खेल पर दबदबा बनाए रखा, जिसमें रासी वैन डेर डुसेन और रीजा हेंड्रिक्स का आउट होना शामिल था। जेसन स्मिथ ने 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 41 रन बनाकर नई उम्मीद जगाई, लेकिन डरबन ने आखिरी ओवरों में वापसी करते हुए स्मिथ, निकोलस पूरन (15) और ड्वेन प्रिटोरियस (5) को आउट कर दिया।

डरबन की रोमांचक जीत

रिकेल्टन 85 रन पर तब बच गए, जब क्वेना मफाका ने नो-बॉल फेंकी, जिससे उन्हें अपना दूसरा टी20 शतक पूरा करने का मौका मिला। हालांकि, आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे, लेकिन डरबन के सीमर एथन बॉश (4/46) ने धैर्य बनाए रखा और रिकेल्टन को आउट करके एक रोमांचक जीत हासिल की।