IND vs ZIM 1st T20i Weather Update: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज 6 जुलाई से 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। क्या हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर आज इस मैच में बारिश विलेन बनेगी? आइये जानते हैं हरारे के मौसम का ताजा हाल।
IND vs ZIM 1st T20i Weather Update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद आज 6 जुलाई से भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा शुरू हो रहा है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समयानुसार, शाम के 4:30 बजे से शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए उतरेंगे और अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। शुभमन गिल की अगुवाई में आज भारतीय युवा टीम जिम्बाब्वे की अनुभवी टीम से उसी के घर में भिड़ेगी। इस बीच क्रिकेट फैंस के मन में सवाल होगा कि क्या भारत-जिम्बाब्वे मैच में बारिश विलेन तो नहीं बनेगी। आइये मैच से पहले जानते हैं हरारे के मौसम का हाल।
मौसम विभाग की वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक, भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच के दौरान हरारे में मौसम एकदम साफ रहेगा। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं, मैच के दौरान न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिन में अच्छी धूप खिलेगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस पूरे मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, रवि बिश्नोई, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा।
ब्रायन बेनेट, तदिवनाशे मारुमानी, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), इनोसेंट काइया, वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतारा, ब्रैंडन मावुता, डायोन मायर्स, फराज अकरम, अंतुम नकवी।