क्रिकेट

Ind W vs Eng W: भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने 8 विकेट से दर्ज की जोरदार जीत, सीरीज 1-1 की बराबर पर

Ind W vs Eng W 2nd ODI Highlights: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 143 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। इसके बाद बारिश के चलते डकवर्थ लुईस नियम के तहत टारगेट में बदलाव हुआ और इंग्‍लैंड की टीम 21 ओवर में 116 रन बनाकर जीत गई।

2 min read
Jul 20, 2025
Ind W vs Eng W 2nd ODI Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCIWomen)

Ind W vs Eng W 2nd ODI Highlights: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारतीय महिला टीम ने लॉर्ड्स में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना (42) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 30) की पारियों के दम पर 29 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे थे कि तेज बारिश शुरू हो गई। इसके बाद मैच में काफी देरी हुई तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच को 29-29 ओवर का कर दिया गया और इंग्‍लैंड को 144 रन का लक्ष्‍य मिला। फिर से बारिश होने पर फिर टारगेट बदला गया और इंग्लैंड को 24 ओवर में 115 रनों का टारगेट दिया गया। तब मेजबान टीम ने 18.4 ओवर में एक विकेट पर 102 रन बना लिए थे। घरेलू टीम ने बारिश के चलते संशोधित लक्ष्य को तीन ओवर पहले ही हासिल करते हुए जोरदार जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें

WCL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच आज खेला जाने वाला मैच रद्द, इन 5 खिलाड़ियों ने किया था खेलने से इनकार

अर्लॉट और एकलेस्टोन की घातक गेंदबाजी

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में बादलों की आवाजाही को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पेसर एम अर्लॉट (26 रन पर दो विकेट) ने भारत की पारी के दूसरे ही ओवर में प्रतिका रावल (3) को बोल्ड कर पहला झटका दिया। इसके बाद स्‍मृृति मंधाना और हरलीन देओल (16) के बीच दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी हुई। 10वें ओवर में सोफी एकलेस्टोन (27 रन पर तीन विकेट) ने हरलीन को पवेलियन भेज दूसरा झटका दिया।

26 रन के भीतर गिरे चार विकेट

हरलीन के बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। स्‍मृति मंधाना एक छोर थामे रहीं तो दूसरे छोर से भारतीय कप्तान हरमनप्रीत (7), जेमिमा रोड्रिग्स (3) और रिचा घोष (2) जल्दी पवेलियन लौट गईं। भारत ने महज 26 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिए। टीम का शतक होने से पहले मंधाना को लिन्से (28 रन पर दो विकेट) ने शिकार बनाया। फिर दीप्ति ने 34 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी खेल स्कोर को 140 रन के पार पहुंचाया।

ऐमी जोन्‍स ने खेली नाबाद 46 रन की पारी

भारत के 144 रन का पीछे करने उतरी मेजबान इंग्‍लैंड की शुरुआत काफी अच्‍छी रही। उसे पहला झटका 54 के स्‍कोर पर टैमी ब्‍यूमांट (34) के रूप में लगा। इसके बाद दूसरा विकेट 102 के स्‍कोर पर नेट सीवर ब्रंट (21) के रूप में गिरा। ऐमी जोन्‍स ने 46 रन और सोफिया डंकले 9 रन पर नाबाद रहते टीम को जीत दिलाई।

Also Read
View All

अगली खबर