मोहम्मद सिराज ने औपचारिक रूप से अपनी नई भूमिका ग्रहण करने के लिए डीजीपी कार्यालय में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र से मुलाकात की।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। एक ऑटो-रिक्शा चालक के बेटे का क्रिकेट स्टारडम तक पहुंचना वास्तव में प्रेरणादायक है, जो कड़ी मेहनत और समर्पण की बदौलत खेल के इस मुकाम तक पहुंचा है।
मोहम्मद सिराज ने औपचारिक रूप से अपनी नई भूमिका ग्रहण करने के लिए डीजीपी कार्यालय में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र से मुलाकात की।
इस साल की शुरुआत में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे सिराज को स्वदेश वापसी पर प्रतिष्ठित ग्रुप-1 सरकारी पद दिए जाने की घोषणा सीएम रेवंत रेड्डी ने की थी। उनकी उपलब्धियों के सम्मान में मुख्यमंत्री ने सिराज को हैदराबाद में रोड नंबर 78, जुबली हिल्स में 600 वर्ग गज जमीन भी आवंटित की थी।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान मैदान पर दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने चार विकेट लेकर टीम इंडिया को 2-0 से क्लीन स्वीप करने में मदद की थी।