9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAKW vs AUSW: पाकिस्तानी खिलाड़ी को पीछे छोड़ मेगन शट ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

महिला टी-20 विश्व कप में मेगन शट और निदा डार में अब सर्वाधिक विकेट हासिल करने को लेकर होड़ मच गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

ICC Women T20 World Cup 2024: ICC महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट ने अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ी ली। दरअसल, वह पाकिस्तान की निदा डार को पीछे छोड़ते हुए T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज बन गईं हैं। अब मेगन शट के नाम 116 मैच में 144 विकेट हो गए हैं। टूर्नामेंट में अब उनके पास 150 विकेट हासिल करने का सुनहरा मौका है।

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: इंग्लैंड से शर्मनाक हार के बाद आखिरी स्थान पर पाकिस्तान, इंग्लैंड को हुआ इतना फायदा

इससे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे, जिसकी बदौलत वह महिला T20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी थी। अब उनके नाम T20 विश्व कप में 47 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल (43) को पीछे छोड़ था।

टूर्नामेंट में निदा डार के साथ होड़

महिला टी-20 विश्व कप में मेगन शट और निदा डार में अब सर्वाधिक विकेट हासिल करने को लेकर होड़ मच गई है। टूर्नामेंट के शेष मुकाबलों में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस मामले में बढ़त बना पाता है। फिलहाल निदा डार के नाम 159 मैच में 143 विकेट हैं।

महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाली 5 खिलाड़ी

मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया) --------- 116* मैच में 144 विकेट
निदा डार (पाकिस्तान) ----------159* मैच में 143 विकेट
दीप्ति शर्मा (भारत) -------------120* मैच में 133 विकेट
सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) --------88 मैच में 128 विकेट
एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया) ----------160* मैच में 126 विकेट

यह भी पढ़ें: Wuhan Open 2024: सबसे कम उम्र में कोको गॉफ का बड़ा कारनामा