क्रिकेट

INDW vs WIW 3rd T20 Live Streaming: वेस्टइंडीज की टीम मारेगी बाजी या भारत सीरीज पर जमाएगा कब्जा, जानें फ्री में कहां देखें मैच

India Women vs West Indies Women 3rd T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच 19 दिसंबर 2024 को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।

2 min read
India Women vs West Indies Women

India Women vs West Indies Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। सीरीज में भारत और वेस्टइंडीज 1-1 से बराबर हैं, इसलिए दोनों टीमों के लिए तीसरा मैच निर्णायक है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेहमान टीम से पहला T-20 मैच 49 रन से जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई थी, लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में भारत को 26 गेंद शेष रहते 9 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज को 1-1 बराबर कर दिया। दूसरे टी-20 मैच में स्मृति मंधाना ने 41 गेंद में 9 चौके और एक छक्के संग 62 रन की शानदार पारी खेली थी, हालाकि अन्य भारतीय बल्लेबाज मौके का फायदा उठाने में विफल रहे थे।

हरमनप्रीत कौर के दूसरे टी-20 से बाहर रहने के बाद तीसरे मैच में भी खेलने की संभावना नहीं हैं। ऐसे में भारत अपनी बेहतरीन फॉर्म में चल रही कप्तान के बिना उतरेगा, जिन्होंने अपने पिछले 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2 अर्द्धशतक ठोके थे। इस कमी को पूरा करने के लिए जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा जैसी सीनियर खिलाड़ियों को मध्यक्रम में मजबूती लानी होगी।

IND-W vs WI-W के बीच तीसरा T-20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?

IND-W vs WI-W के बीच तीसरा T-20 मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में 19 दिसंबर दिन गुरुवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

IND-W vs WI-W के बीच तीसरे T-20 मैच का प्रसारण कहां किया जाएगा?

IND-W vs WI-W के बीच तीसरे T-20 मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स-18 चैनल पर, जबकि फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट-कीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, राघवी बिस्ट, रेणुका ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर , मिन्नू मणि, राधा यादव।

वेस्टइंडीजः हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (उप-कप्तान), आलिया एलेने, शमिलिया कॉन्नेल, नेरिसा क्राफ्टन, डिएंड्रा डॉटिन, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, ज़ैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरु, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामह्रैक, राशदा विलियम्स।

Also Read
View All

अगली खबर