क्रिकेट

IPL 2024 Playoffs Schedule: प्लेऑफ के शेड्यूल का ऐलान, KKR इस दिन खेलेगी पहला क्वालीफायर्स, जानें पूरी डिटेल्स

IPL 2024 Qualifiers 1: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले क्वालीफायर्स में कोलकाता नाइट राइडर्स मैदान पर उतरेगी, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

less than 1 minute read

IPL 2024 Playoffs Schedule Details: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ (IPL Playoffs) की चारों टीमें तय हो चुकी हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स पहला क्वालीफायर्स (Qualifiers 1) खेलेगी तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबला खेलेगी। अंतिम 4 में पहुंचने वाली टॉप की दो टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने को दो मौके मिलते हैं जबकि नीचे की दोनों टीमें एक मैच हारते ही बाहर हो जाती हैं। रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु की टीम एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी, जो 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल

दूसरा क्वालीफायर्स 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में क्वालीफायर्स 1 हारने वाली टीम का मुकाबला एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से होगा। इसके बाद 26 मई को फाइनल मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इस मुकाबले में पहला क्वालीफायर्स जीतने वाली टीम का सामना दूसरा क्वालीफायर्स जीतने वाली टीम से होगा। इस बार वे चारों टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची हैं, जो पिछले सीजन अंतिम 4 में पहुंची थीं।

IPL 2024 प्लेऑफ का शेड्यूल

पहला क्वालीफायर: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

एलिमिनेटर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स

दूसरा क्वालीफायर्स: क्वालीफायर्स 1 हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर जीतने वाली टीम

फाइनल: पहला क्वालीफायर्स जीतने वाली टीम बनाम दूसरा क्वालीफायर्स जीतने वाली टीम

Also Read
View All

अगली खबर