क्रिकेट

SRH vs RCB: आज फिर होगी हैदराबाद से आरसीबी की भिड़ंत, जानें कब-कहां फ्री देखें लाइव मैच

SRH vs RCB Live Streaming: आईपीएल 2024 में आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आमना-सामना होगा। इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि आप इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कब और कहां फ्री देख सकते हैं?

2 min read

SRH vs RCB Live Streaming: आईपीएल 2024 में आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आमना-सामना होगा। पैट कमिंस की अगुवाई वाली एसआरएच जहां 7 में से 5 मैच जीतकर आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर है। वहीं, फाफ डू प्‍लेसिस के नेतृत्‍व वाली आरसीबी का शुरुआत से ही बुरा हाल है। वह 8 में से 7 मैच हारकर करीब-करीब प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। आज भी दोनों टीमें जीतने के लिए पूरी जोर आजमाइश करेंगी। आइये इस मैच से पहले जान लीजिये आप इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कब और कहां मुफ्त देख सकते हैं?

SRH vs RCB 41st Match कब शुरू होगा?

आईपीएल 2024 का 41वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले 7.00 बजे मैच का टॉस होगा।

SRH vs RCB मैच कहां खेला जाएगा?

SRH vs RCB मैच आज 25 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

SRH vs RCB मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देखें?

SRH vs RCB मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख स‍कते हैं। जियो सिनेमा पर हिंदी के साथ ही विभिन्‍न भाषाओं कॉमेंट्री का लुत्‍फ उठा सकते हैं। मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप एकदम मुफ्त देख सकते हैं।

SRH vs RCB मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?

SRH vs RCB मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्‍न चैनल्‍स पर आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा कॉमेंट्री का लुत्‍फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही आईपीएल 2024 से संबंधित न्‍यूज आप patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं।

Published on:
25 Apr 2024 11:58 am
Also Read
View All

अगली खबर