IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 की सबसे तेज फिफ्टी ठोककर सुर्खियां बटोरी हैं। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने मैकगर्क के टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क आईपीएल 2024 में सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए न सिर्फ फैंस, बल्कि पूर्व क्रिकेटर्स का दिल भी जीत लिया है। मैकगर्क ने शनिवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 18 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 65 रन की तूफानी पारी खेली। इसके साथ ही वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे तेज हॉफ सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस आतिशी पारी को देख इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने मैकगर्क के टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
माइकल वॉन बोले- जेक फ्रेजर-मैकगर्क का टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना कंफर्म
माइकल वॉन का कहना है कि 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क का ऑस्ट्रेलेया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना कंफर्म है। वॉन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क को जरूर चुनेगी। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन आईपीएल 2024 के ठीक बाद जून में होगा। ये मेगा इवेंट वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेला जाएगा।
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड
जेक फ्रेजर-मैकगर्क के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने इसी साल फरवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए दो वनडे खेले हैं और 51 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले अक्टूबर 2023 में लिस्ट ए क्रिकेट में 29 गेंदों पर शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम ही दर्ज है।
आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड थे मैकगर्क
बता दें कि मैकगर्क आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे। लुंगी एनगिडी के बाहर होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपने स्क्वाड में शामिल किया था। मैकगर्क ने एक हफ्ते पहले 12 अप्रैल को आईपीएल में दिल्ली के लिए डेब्यू किया था। अब तक वह तीन मैच खेले हैं और कुल 140 रन बनाए हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जांयट्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 35 गेंदों पर 55 रन बनाए तो गुजरात टाइटंस के खिलाफ दूसरे मैच में 10 गेंदों में 20 रन बनाए। वहीं, अब हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 का सबसे तेज अर्धशतक लगाकर सुर्खियों में हैं।