क्रिकेट

LSG vs GT Head To Head: गुजरात को लखनऊ से मिलेगी कड़ी टक्कर? जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

LSG vs GT Head To Head : IPL 2025 में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में गुजरात टाइटंस का पलड़ा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भारी रहा है।

2 min read
Apr 11, 2025

Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans: IPL 2025 का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है जबकि गुजरात टाइटंस टीम का नेतृत्व शुभमन गिल कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच 12 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा।

गुजरात टाइटंस जहां पांच मैच में 4 जीत और एक हार के साथ आईपीएल 2025 पॉइंट टेबल में शीर्ष पर काबिज है, वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स 5 मैच में तीन जीत और दो हार के साथ टॉप-5 में बनी हुई है। इस लिहाज से दोनों टीमें‌ अपने-अपने स्थान पर बने रहने के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएंगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स vs गुजरात टाइटंस: हेड टू हेड (LSG vs GT Head To Head)

आईपीएल में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबले में गुजरात टाइटंस का पलड़ा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भारी रहा है। गुजरात टाइटंस में लखनऊ सुपर जायंट्स को जहां चार मैच में शिकस्त दी है, वहीं उसे एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं, लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आंकड़ों पर गौर करें तो दोनों टीमों के बीच यहां दो मैच खेले गए हैं, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ने एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच जीते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स vs गुजरात टाइटंस : पिच रिपोर्ट (LSG vs GT Pitch Report)

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर आमतौर पर बड़े स्कोर नहीं बनते हैं। पिच धीमी होने के कारण स्पिनरों को यहां मदद मिल सकती है। यहां बल्लेबाजों को शॉट लगाने मुश्किलें आती हैं। इस मैदान पर पावरप्ले में बल्लेबाजों को तेजी से खेलना होगा । इसके अलावा मिडिल ओवर में समझदारी भरा शॉट लगाकर‌ तेजी से रन बनाना होगा। इस मैदान पर देखा गया है कि लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग का फैसला ले सकती हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स vs गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग-11 (LSG vs GT Probable Playing 11)

लखनऊ सुपर जायंट्स- एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, डेविड मिलर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई।

गुजरात टाइटंस- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), एम शाहरुख़ खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Also Read
View All

अगली खबर